रांची : झारखंड में बुधवार देर रात एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। 72 साल का बुजुर्ग बोकारो के साड़म गांव का रहने वाला था। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। राज्य में कोरोना के कारण यह पहली मौत है। निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत की वजह से उसे बोकारो के जनरल हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया था और जांच के लिए सैंपल रिम्स भेजा गया था। बुधवार को ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मृतक गांव को सील कर दिया गया। वहीं, इलाके के बैंक भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए।
प्रशासन की टीम गुरुवार सुबह मृतक के गांव पहुंची और उसके घर समेत आसपास के इलाकों को सैनिटाइज किया गया। मृतक के गांव साड़म सहित पूरे बोकारो में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।