रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को रांची में तीन और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ये सभी कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी के रहनेवाले हैं, हालांकि दो लोग आठ माह पहले तक आजाद बस्ती इलाके में रहते थे। रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन तीनों की सैंपल जांच की रिपोर्ट शाम को आयी। इन तीनों संक्रमितों को रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। साथ ही तीनों के परिजनों को क्वारेंटाइन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इन तीनों संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों का पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि रांची में अब तक कोरोना संक्रमित 17 मरीज मिल चुके हैं। ये सभी हिंदपीढ़ी इलाके के हैं। इसके अलावा बोकारो में नौ, हजारीबाग और गिरिडीह में दो-दो तथा सिमडेगा और धनबाद में एक-एक संक्रमितों का पता चला है। इस बीच एक सुखद खबर है कि हिंदपीढ़ी के जिन 53 लोगों को खेलगांव में क्वारेंटाइन किया गया था, उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद उनके घर भेज दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version