चाकुलिया : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका (पूर्वी सिंहभूम जिला) चाकुलिया प्रखंड की बंगाल सीमा से सटे चालुनिया पंचायत के भंडारू गांव निवासी एक व्यक्ति की शुक्रवार की देर शाम 5 बजे मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति विगत 23 मार्च को हैदराबाद से गांव लौटा था. गांव लौटने के 12 वें दिन उसकी मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पाकर सीओ अरविंद ओझा, बीडीओ लेखराज नाग और थाना प्रभारी अनिल नायक गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में जांच के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम भी कराने की तैयारी की जा रही है. वैसे इस मामले में जमशेदपुर के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को वाट्सएप के जरिये पूरी खबर पर जानकारी लेने की कोशिश की गयी, लेकिन कोई जवाब देर रात तक नहीं आ पाया.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजित मुर्मु ने बताया कि हैदराबाद से लौटने के बाद वह व्यक्ति चेकअप के लिए सीएचसी आया था. कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर उसकी प्राथमिक उपचार कर उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी. उस वक्त उसने कहा कि वह घर पर रहना चाहता है. उसे सारी जानकारी देकर छोड़ दिया गया था
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसकी सारी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version