जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पंचायत भवन में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरो ने वहां का ताला तोड़ा. एक वाटर कूलर लेकर वहां से चले गये. इसके अलावा किसी अन्य सामानों की चोरी तक नहीं हुई. इसकी जानकारी लोगों को सुबह में हुई, जब लोगों ने देखा कि पंचायत भवन का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है.
वहां जानकारी पाकर जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, उपमुखिया सुनील गुप्ता समेत तमाम लोग पहुंचे. इन लोगों ने बताया कि कोई जानने वाले व्यक्ति ने ही इस कांड को अंजाम दिया है. वाटर कूलर की सिर्फ चोरी यह बताता है कि विजन और मिशन के साथ ही चोर आये थे और इतना बड़ा सामान ले गये. वहां नाम के लिए ताला तोड़ने वाला एक यंत्र रख दिया गया था. किसी तरह टूटने का कोई आवाज या टूटने के बाद दरवाजे पर किसी तरह का निशान नहीं पाया गया है. जिस कारण यह अंदेशा जताया जा रहा है कि चोर जानने वाला ही है और एक साजिश के तहत ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. वैसे चोरी के मामले को लेकर मुकदमा दायर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ संदेह के आधार पर लोगों से बागबेड़ा पुलिस पूछताछ भी कर रही है.