जमशेदपुर में टाटा स्टील से संबंधित कंपनी टीआरएल और जेसीएपीसीपीएल प्लांट में निप्पन स्टील की ओर से आये सात लोगो को अपने देश जापान भेज दिया गया. निप्पन स्टील के विशेष विमान से जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मेडिकल जांच के बाद उनको पहले नई दिल्ली भेजा गया जहाँ से उनको जापान के लिए जापान सरकार की ओर से भेजे गए विमान से भेजा जाएगा. ये सारे सात जापानी लोग टीआरएल समेत जमशेदपुर की अन्य कम्पनियों में निप्पन स्टील की ओर से भेजा गया था जो कार्यरत थे. कोरोना वायरस के आने के बाद उनको जमशेदपुर में ही रोक दिया गया था और उनको यहां सुरक्षित रखा गया था. इन सारे लोगों की ओर से जापान सरकार से अपने देश ले जाने का आग्रह किया गया था, जिसके आधार पर जापान सरकार ने भारतीय दूतावास के माध्यम से भारत मे निप्पन स्टील की ओर से पदस्थापित सात जापानी लोगों को भेजने का आग्रह किया था. इसके बाद तय किया गया कि जापान सरकार विमान भेजेगा जिसके माध्यम से जापान भेजा जाएगा. सोमवार को सातो जापानी लोगों को जमशेदपुर से भेजने को मंजूरी दी गई जिसके आधार पर सबको वापस सोनारी एयरपोर्ट से निप्पन स्टील के विशेष विमान के माध्यम से भेज दिया गया. उनका स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें सारे जापानी लोग स्वस्थ पाए गए और फिर उनको जापान के लिए रवाना कर दिया गया. उनको खुद जमशेदपुर के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचे और उनको वापस जापान के लिए रवाना किया. दूसरी ओर, जमशेदपुर के कदमा स्थित ओल्ड प्रोफेशनल फ्लैट में टाटा स्टील के फ्लैट में कही बाहर से काम कर लौट रहे 60 लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. सबको उसी फ्लैट में रखा गया है जो खाली थे. वहां सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात कर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है. वैसे ये सारे कर्मचारी टाटा स्टील में कार्यरत नही थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version