जमशेदपुर : देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच झारखंड के सत्ताधारी दल के प्रवक्ता मनोज यादव ने जमशेदपुर में मीडिया से बात करते हुए इस वैश्विक संकट से लड़ रहे झारखंड सरकार के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के छः लाख मजदूरों की चिंता के साथ राज्य के मुख्यमंत्री इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं, जो काबिल- ए- तारीफ है. मनोज यादव ने आप लोगों से संकट की घड़ी में शोषल के साथ शारीरिक दूरी बढ़ाने पर जोर दिया. वहीं उन्होंने लोगों से कम से कम घरों से निकलने की अपील की. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करने की नसीहत झारखंडवासियों की दी है. वहीं श्री यादव ने तीन मई के बाद भी लॉक डाउन जारी रहने के सवाल पर नपे तुले अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि यह निरर्भर उस वक्त के हालात पर पड़ता है. श्री यादव ने आनेवाला एक साल महत्वपूर्ण बताते हुए आम लोगों से संयम बरतने की अपील की.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version