झारखंड कैडर के अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी अनिल पाल्टा को देश का सर्वश्रेष्ठ आइपीएस में से एक चुन लिया गया है. एसिया पोस्ट सर्वे नामक एजेंसी द्वारा देश के ऐसे आइपीएस अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया है, जिसके बाद इसकी सूची जारी की है. वैसे आइपीएस अधिकारियों को चुना गया है, जो अपने कार्यों और प्रयासों से लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के साथ ही सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने में अहम भूमिका निभा चुके है. इसके तहत फेम इंडिया मैगजीन और एसिया पोस्ट द्वारा कराये गये सर्वे में अमन चैन के लिए प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आइपीएस सर्वे 2020 में देश भर के कुल 25 पुलिस अधिकारियों को इसमें जगह दी गयी है, जिसमें अनिल पाल्टा को बेस्ट टैलेंटेड आइपीएस चुना गया है. वे 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी है और वे जमशेदपुर जैसे शहर के एसपी रह चुके है. एकीकृत बिहार में वे पटना के भी एसपी रह चुके है. अनिल पालटा 1990 बैच में आइपीएस चुने गये है और उनकी स्कूली पढ़ाई भी झारखंड में ही बोकारो के सेंट जेवियर स्कूल में हुआ है. उनके अलावा देश के इंटीलिजेंस ब्यूरों के प्रमुख अरविंद कुमार को भी प्रभावशाली आइपीएस अधिकारी के रुप में चुना गया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version