रांची/जमशेदपुर : झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जहां आज फिर से राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला. वहीं राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 107 हो गई है. वहीं राजधानी रांची के कोरोना खतरनाक रुख अख्तियार कर चुका है. इन सबके बीच केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों एवं कोटा में फंसे छात्रों के राज्य लाने की अनुमति दे दी है. दूसरी ओर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में बुधवार को 151 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव आई। इस रिपोर्ट में शहर के बागबेड़ा, छायानगर, मानगो चेकपोस्ट समेत शहर के विभिन्न स्थानों से पकड़े गए कई संदिग्ध मरीजों समेत कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिले भी शामिल है। इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना के कुल 30 संदिग्ध मरीज मिले। जिला सर्विलांस विभाग ने सभी का नमूना लेकर जांच के लिए वायरोलॉजी लैब भेजा है। रिपोर्ट गुरुवार को आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक 1096 लोगों का नमूना लिया गया है। इसमें 101 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 95 की रिपोर्ट बाकि है।