उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां उत्तरकाशी जिले में पुलिस ने 6 माह और तीन साल तक के बच्च समेत 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई क्वारंटाइन में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की है। इस कार्रवाई पर सवाल उठने के बाद उत्तरकाशी के डीएम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि जुवेनाइल लॉ के अनुसार 8 साल से छोटे बच्चे पर मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है।