देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के मामले में आलोचना के घेरे में आए निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्‍मद साद और तबलीगी जमातियों पर पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज मौलाना साद के शामली डिस्ट्रिक्ट के पास कांधला के फार्म हाउस पर पहुंची. पुलिस की टीम वहां पीपीई किट के साथ पहुंची है. विस्‍तृत जानकारी का इंतजार है.

गौरतलब है कि निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद देश की राजधानी दिल्‍ली देश के शीर्ष कोरोनवायरस हॉटस्पॉट बनकर उभरी है. इस कार्यक्रम में भारत सहित कई देशों के जमाती पहुंचे थे. बता दें कि मार्च में कई देशों के हजारों तबलीगी जमात के सदस्यों ने यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था, जिसमें कोरोनोवायरस से जुड़े चेतावनियों और सावधानियों की अवहेलना की गई थी. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जमाती अपने-अपने प्रदर्शन लौटे और इस कारण वहां भी को़रोना के केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुख्य मौलवी मौलाना साद और छह अन्य को आरोपी बना कर केस फाइल किया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version