रांची : कोरोना वायरस का खौफ कुछ इस कदर देखने को मिल रहा है कि सड़को पर गिरे रुपयों को कोई उठाने को तैयार नही है. एनएच-75 पर झारखंड के गढ़वा जिले के लगमा खजूरी गांव में 10-10 रुपए के करीब 100 नोट फेंके मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. यह नोट किसने और कब फेंका, लोगों को पता नहीं चल पा रहा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद बीडीओ जागो महतो तथा पुलिस इंस्पेक्टर रमोद सिंह मौके पर पहुंच कर वहां इकट्ठा हुई भीड़ को हटाया इसके बाद वे मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इस जानकारी के बाद पूरे गावं में भय का माहौल बना हुआ है. बीडीओ जागो महतो के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला मानवीय भूल का लग रहा है. किसी के रुपये गिर गए है, ऐसा लगता है. दस-दस के नोटों की गड्डी है, जिसकी कीमत लगभग सात से आठ हजार रुपये हैं. हालांकि, जाँच के लिए मेडिकल टीम को बुलायी गयी. इस टीम ने पहले रुपये को सैनिटाइज किया और फिर बैंकों से इसकी जानकारी हासिल की. वैसे अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह पैसा किसने निकाले थे. बंडल के अनुसार रुपये एसबीआई से निकाले गए हैं. लेकिन ग्रामीणों में कोरोना को लेकर भय का माहौल है. आपको बता दे कि इससे पहले जमशेदपुर में भी इस तरह की घटना हो चुकी है और उस वक्त भी किसी ने पैसा को हाथ नही लगाया था. हालांकि, जाँच के दौरान पता चला था कि वह पैसा किसी मेडिकल व्यापारी का गलती से गिर था जिसे बाद में उसे वापस कर दिया गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version