नई दिल्ली
OnePlus 8 सीरीज 14 अप्रैल को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत के बारे में पता चल गया है। विनफ्यूचर कि एक रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज का टॉप-एंड फोन वनप्लस 8 प्रो 919 यूरो यानी करीब 76 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आएगा। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो वनप्लस 8 प्रो अब तक आए किसी भी वनप्लस स्मार्टफोन्स में सबसे महंगा होगा। कीमत के साथ ही फोन के स्पेसिपिकेशन्स के डीटेल भी बाहर आ गए हैं। तो आइए जानते हैं वनप्लस 8 में कंपनी क्या कुछ ऑफर कर रही है।
सबसे महंगा वनप्लस फोन
लीक की मानें तो वनप्लस 8 दो वेरियंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएगा। 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 719 यूरो (करीब 59,700 रुपये) और 12जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 819 यूरो (करीब 67,200 रुपये) है। बात अगर वनप्लस 8 प्रो की करें तो इसके बेस वेरियंट (8जीबी+128जीबी) की कीमत 919 यूरो (करीब 75,500 रुपये) और टॉप-एंड वेरियंट (12जीबी+256जीबी) की कीमत 82,900 रुपये हो सकती है। ध्यान दें कि ये कीमतें यूरोपियन मार्केट की हैं और यहां फोन के 5G वेरियंट को ही लॉन्च किया जाएगा। 5G और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के कारण के कारण वनप्लस 8 सीरीज की कीमते काफी ज्यादा रखी गई हैं।