रांची। जिला प्रशासन की ओर से बरियातू रोड में स्थित मेटास सेवेंथ डे एड्वेंटिस्ट हॉस्पिटल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की घोषणा की गयी। जैसे ही मंगलवार सुबह में इसकी सूचना हॉस्पिटल के कर्मचारियों और आसपास के लोगों को मिली वे नाराज हो गये और हॉस्पिटल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध कर दिया। काफी लोग हॉस्पिटल के बाहर जमा होकर क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध करने लगे। इसके बाद हॉस्पिटल पहुंची टीम के सदस्य वापस लौट गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि हॉस्पिटल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की वजह से आसपास के लोगों को खतरा हो सकता है। साथ ही हॉस्पिटल में जो मरीज आते हैं, उन्हें भी परेशानी होगी। इसे देखते हुए किसी भी सूरत में हॉस्पिटल को क्वारेंटाइन सेंटर नहीं बनने देंगे। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ किया है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन किसी भी भवन हॉस्पिटल को अधिग्रहण कर सकता है और इसका विरोध करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version