जमशेदपुर : जमशेदपुर के घोर नक्सल प्रभावित गुड़ाबांधा थाना में पदस्थापित जैप 6 के हवलदार पूरन चंद्र मुंडा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है| उधर गंभीर रूप से घायल हवलदार पूरन चंद्र मुंडा को टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया. वैसे हवलदार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
किसी बात को लेकर जवान तनाव में था. फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. जवान के सीने में गोली लगी है. घायल जवान चाकुलिया प्रखंड के शांतिनगर के बिहारीपुर का रहने वाला बताया जाता है. वही इस संबंध में विभागीय अधिकारी कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.
जमशेदपुर ही नही बल्कि हर जिले में पुलिस जवानों को अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी जा रही है. इससे मानसिक दबाव में पुलिस के जवान है. ऊपर से इस महामारी में खुद की चिंता और परिवार की चिंता से काफी गहरा सदमा में रह रहे है. ऐसी परिस्थितियों में पुलिस जवानों से ड्यूटी लेना भी चुनौती की बात है.