ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर फोकस
रांची। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने रविवार को भी ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की एवं मनरेगा के तहत कार्यों की अनुमति सोशल डिस्टेसिंग मेनटेन करते हुए करने पर जोर दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को गति प्रदान की जा सके।
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि झारखंड समेत पूरा देश इस वक्त कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। इस संकट की घड़ी में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर फोकस किया जा रहा है। इसी कारण मनरेगा के कामों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन किया जाये।