कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर के लिए वित्तीय पैकेज की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा, “अगर इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया तो MSME सेक्टर के संकट का हमारी अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी और विस्तारक प्रभाव पड़ेगा.”
इस पत्र में सोनिया गांधी ने इस क्षेत्र की चिंताओं को दोहराते हुए उनके निवारण के पांच तरीके भी सुझाए हैं.
कांग्रेस पार्टी ने इस पत्र के आधार पर MSME क्षेत्र को मार्गदर्शन देने के लिए 24X7 हेल्पलाइन सुविधा उपलब्ध कराने को कहा हैसाथ ही 1 लाख करोड़ रुपये का ‘एमएसएमई वेज प्रोटेक्शन’ पैकेज भी मांगा है. इसके तहत एक समान राशि की क्रेडिट गारंटी भी मांगी है.