दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को आज बडी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इससे पहले पुलिस को हर्दमांगुरी के खुर बातपोरा इलाके में चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने 34 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाकर्मियों का सामना आतंकियों से हो गया। सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने गोलिया चलाई। इसके सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक यहां पर चार आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने यहां पहुंचकर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया।
जानकारी के मुताबिक ये वही आतंकी हैं, जिन्होंने बुधवार देर रात कुलगाम में दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने नंदीमर्ग के रहने वाले सिराज अहमद गोरसे और गुलाम हसन वागय की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version