टिक-टॉक भारत में डॉक्टरों और फ्रंट लाइन मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए चार लाख हज़मैट सूट और दो लाख मास्क दान कर रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए टिक-टॉक इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा, “कोविड 19 संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हम डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिए 100 करोड़ के चार लाख हज़मैट सूट और दो लाख मास्क दान कर रहे हैं.”

टिक-टॉक इंडिया ने बताया है कि 1 अप्रैल को सुबह तकरीबन 20675 हज़मैट सूट भारत पहुंच चुके हैं और इसकी दूसरी किस्त जिसमें 180375 हज़मैट सूट होंगे, वो 4 अप्रैल तक भारत पहुंच जाएंगे. जबकि बाकी बचे हुए 2 लाख सूट अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भारत आएंगे.

बता दें देश में अबतक 1900 से ज़्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान देश में कई जगहों पर डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के लिए हज़मैट सूट की कमी देखी गई है. जिसकी वजह से देश के अलग-अलग इलाकों में 50 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं. टिक-टॉक इंडिया की इस पहल से देश में हो रही मास्क और हज़मैट सूट की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी.

कोरोनावायरस से चल रही जंग में टिक-टॉक इंडिया ने भी दरियादिली दिखाते हुए 100 करोड़ की मदद का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी टिक-टॉक इंडिया के ट्विटर हैंडल पर दी गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version