वाराणसी- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सात पुलिस कर्मियों समेत आठ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के साथ ही यहां वैश्विक महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को बताया कि शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय से 95 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिनमें आठ पॉजिटिव एवं 87 नेगेटिव पायी आयी हैं। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक उप निरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल एवं इतने ही सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा पितरकुंडा (बफर जोन) के नजदीक का एक 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित सभी पुलिस कर्मी शहरी क्षेत्र के सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं।
इनमे से चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक में सबसे पहले सूखी खांसी और बुखार के लक्षण सामने आये थे। बाद में चौकी के अन्य पुलिसकर्मियों को भी खांसी, बुखार के लक्ष्ण सामने आये। ये सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते थे। दो दिन पहले इन्हें वहां से अलग कर दशाश्वमेध क्षेत्र के गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन करा दिया गया था। इनके नमूने लिये गये थे। शनिवार आयी रिपोर्ट में 14 पुलिस में से सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। संक्रमित पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है।