नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन है। लेकिन इस लॉकडाउन में भी कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका वीवीआईपी रौब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के अररिया जिले में जब होमगार्ड ने एक अधिकारी ने रोका और उनसे पास मांगा, जब अधिकारी से कहा तो कि अगर आप पास नहीं दिखाएंगे तो आपको 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। जिसपर कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नाराज हो गए और इसके बाद ड्यूटी में वहां तैनात उच्च पुलिस अधिकारी पहुंचे और इसके बाद कृषि पदाधिकारी ने सिपाही से उठक-बैठक करवाई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन इस घटना के अब अहम बात ये है कि आरोपी अधिकारी का प्रमोशन कर दिया गया है।
घटना सामने आने के बाद कृषि विभाग के अधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई थी। बता दें कि जिस वक्त वायरल वीडियो के सामने आया उस वक्त मनोज कुमार जिला कृषि अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद राज्य कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यही नहीं उन्हें हेडक्वार्टर बुला लिया गया है ताकि वह जांच में हस्तक्षेप ना कर सकें। इस घटना के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि अडिशनल सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।बता दें कि जो वीडियो सामने आया उसमे देखा जा सकता है वीडियो में माफी मांग रहे सिपाही का नाम गोनू तात्मा है। जो कि अररिया जिले के बैरगाछी में तैनात है। इस वीडियो में कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ जिला कृषि पदाधिकारी भी दिख रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक सिपाही ने जब अधिकारी से पास मांगा और नहीं देने पर 500 रुपये फाइन करने की बात कही। इसके बाद ड्यूटी में वहां तैनात उच्च पुलिस अधिकारी पहुंचे और इसके बाद कृषि पदाधिकारी ने सिपाही से उठक-बैठक करवाई।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version