कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया बेहाल है। सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र उपाय नजर आ रहा है। ऐसे में इसी माह पड़ने वाले रमजान को लेकर चिंता बढ़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रमजान के महीने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके अनुसार, कई देशों में सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। संगठन ने कहा है कि सामाजिक और धार्मिक सभाओं का आयोजन इस दौरान न करें और इस पर धार्मिक नेता जल्द से जल्द फैसला करें।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह :

– लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।
-अभिवादन करने के लिए अन्य तरीके अपनाएं जाएं, जैसे- हाथ हवा में लहराना, सर झुकाना, दिल पर हाथ रखना। -बीमार और बुजुर्ग लोगों को खासतौर पर और एहतियात बरतें, किसी भी तरह के आयोजन से बचना चाहिए।
– हाइपरटेंशन, डायबिटीज से पीड़ित लोग हर कार्यक्रम से दूरी बनाएं, आयोजनों में शामिल न हों
– शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखें, जैसे मस्जिद के अंदर और बाहर हाथ धोना आदि।
-कार्यक्रम स्थल पर टिश्यू को ठीक से फेंकने के लिए ढक्कनदार डस्टबिन रखे जाएं।
-मस्जिद और उसके परिसर को रोजाना साफ किया जाए।
-अक्सर छुए जाने वाले उपकरण जैसे बिजली के स्विच और रेलिंग को जल्दी-जल्दी सैनिटाइज किया जाए।
और यह भी.
-WHO ने कहा कि इस फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरतमंदों को जकाह या दान देते वक्त भी किया जाए। बेंक्वेट में इफ्तार देने के बजाए पैक्ड फूड दिया जाए।
-संगठन ने कहा कि रोजा को लेकर कोई अध्ययन नहीं किया गया है, लेकिन जो लोग संक्रमित हैं उन्हें रोज़ा रखने और तोड़ने के लिए डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version