पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गोइलकेरा के कुईड़ा (लतारसाई) में 79 वर्षीय वृद्ध दिउरी बोयपाई की डायन बताकर हत्या कर दी गई. वृद्ध के सिर पर टांगी और डंडे से वार कर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची गोइलकेरा पुलिस ने हत्या के आरोप में चार युवकों सिंगराय पूर्ति, जयपाल बोयपाई और सुखदेव गोप को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त खून से सनी टांगी व डंडा भी बरामद किया गया है।
ज्ञात हो की गोइलकेरा थाना कांड संख्या 11 / 2020 दिनांक 07 / 04 / 2020 धारा 302 / 34 / भा0द0वि0 , एवं 3 / 4 डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त , 1 . सिगंराय पुरती उम्र करीब 22 वर्ष, सा0 हलुदबनी कोचाकुली , थाना परसुडीह जिला पुर्वी सिहभुम ( जमशेदपुर ), जयपाल बायपाई उम्र करीब 28 वर्ष पिता स्व0 डोसना बायपाई , सा0 रातर कुईड़ा , थाना गईलकेरा 3 . सुखदेव गोप उम्र करीब 21 वर्ष पे० स्व० पोण्डे गोप , 4 . दुर्गे बोयपाई उम्र करीब 24 वर्ष पे0 स्व0 गुलिया बोयपाई दोनो सा0 कुईड़ा थाना गोईलकेरा जिला पश्चिम सिहभूम चाईबासा कांड का सारांश यह है कि उक्त अभियुक्तों के संबंध में ग्राम कुईड़ा के ग्रामीणों के द्वारा थाना को दुरभाष के माध्यम से सुचना दी गयी की उक्त अभियुक्तों ने दिउरी बोयपाई उम्र 79 वर्ष पे० स्व० रामराई बोयबाई सा0 कुईंडा टोला लतारसाई को डायन विसाही बोलकर टांगी से मारकर हत्या कर दिये है । सूचना के सत्यापन में थाना से सशस्त्र बल के साथ ग्राम कुईड़ा के लिए प्रस्थान किया । एवं घटनास्थल पर पहुँचकर आस – पास के लोगों से पुछताछ किया गया तो उक्त अभियुक्तों का नाम सामने आया जिसे छापामारी कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना – अपना अपराध स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया
ज्ञात हो की गोइलकेरा थाना कांड संख्या 11 / 2020 दिनांक 07 / 04 / 2020 धारा 302 / 34 / भा0द0वि0 , एवं 3 / 4 डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त , 1 . सिगंराय पुरती उम्र करीब 22 वर्ष, सा0 हलुदबनी कोचाकुली , थाना परसुडीह जिला पुर्वी सिहभुम ( जमशेदपुर ), जयपाल बायपाई उम्र करीब 28 वर्ष पिता स्व0 डोसना बायपाई , सा0 रातर कुईड़ा , थाना गईलकेरा 3 . सुखदेव गोप उम्र करीब 21 वर्ष पे० स्व० पोण्डे गोप , 4 . दुर्गे बोयपाई उम्र करीब 24 वर्ष पे0 स्व0 गुलिया बोयपाई दोनो सा0 कुईड़ा थाना गोईलकेरा जिला पश्चिम सिहभूम चाईबासा कांड का सारांश यह है कि उक्त अभियुक्तों के संबंध में ग्राम कुईड़ा के ग्रामीणों के द्वारा थाना को दुरभाष के माध्यम से सुचना दी गयी की उक्त अभियुक्तों ने दिउरी बोयपाई उम्र 79 वर्ष पे० स्व० रामराई बोयबाई सा0 कुईंडा टोला लतारसाई को डायन विसाही बोलकर टांगी से मारकर हत्या कर दिये है । सूचना के सत्यापन में थाना से सशस्त्र बल के साथ ग्राम कुईड़ा के लिए प्रस्थान किया । एवं घटनास्थल पर पहुँचकर आस – पास के लोगों से पुछताछ किया गया तो उक्त अभियुक्तों का नाम सामने आया जिसे छापामारी कर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना – अपना अपराध स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया