घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बैरागढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मृतिका के परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी की विवाद की वजह से महिला ने यह कदम उठाया है.
वहीं उसके परिजनों ने मृतिका को मानसिक रूप से परेशान भी बताया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है.
बैरागढ़ टीआई शिवपाल कुशवाह का कहना है कि हमें करीब दोपहर 3 बजे घटना की सूचना मिली थी