रामगढ़ । 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है। एसडीओ कीर्ति श्री ने गुरुवार को तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अपील जारी करते हुए कहा कि अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे तो वैक्सीनेशन से चूक जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक मई से बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है। इसके तहत भारत सरकार ने अलग-अलग माध्यमों से रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा जारी की है। अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे तो आपको वैक्सीन नहीं लग पाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार कोविन ऐप और वेबसाइट के बारे में लोगों को बता रहा है।
डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को बताया गया कि जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर अभी से ही तैयारी कर ली गई है। हर टीकाकरण केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भी मौजूद है। वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को कोविन ऐप अथवा http://www.cowin.gov.in/ पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version