आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में आॅक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाये गये कदमों की समीक्षा के लिए मीटिंग की। उन्होंने इस पर जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड आॅक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तुरंत जरूरत है। उन्होंने सभी मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स को आॅक्सीजन और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता के लिए तालमेल से काम करने पर जोर दिया। यह फैसला भी किया गया कि तीन महीने के लिए आॅक्सीजन से जुड़ी वस्तुओं उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस नहीं लगाया जायेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्व विभाग को ऐसे उपकरणों के इंपोर्ट पर जल्द से जल्द कस्टम क्लीयरेंस देने के निर्देश दिये। यह फैसला भी लिया गया कि कोरोना के टीकों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को तीन महीने के लिए खत्म कर दिया जाये।

सिंगापुर से मंगाये गये चार क्रायोजेनिक टैंक
देश में कोविड-19 की गंभीर स्थिति के बीच, देश के विभिन्न हिस्सों में आॅक्सीजन पहुंचाने के लिए चार क्रायोजेनिक (कम तापमान बनाये रखने में सक्षम) टैंकर सिंगापुर से विमान से मंगाये जा रहे हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चार खाली टैंकों को भारतीय वायुसेना के एक मालवाहक विमान से लाया जा रहा है। इसके लिए वायुसेना के सी-17 विमान ने दिल्ली के बाहरी इलाके में हिंडन हवाईअड्डे से शनिवार को सुबह सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि टैंकों को लादने के बाद विमान शाम पश्चिम बंगाल के पानागढ़ हवाईअड्डे पर उतरा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version