गुमला। तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा के रिश्तेदार की गुमला के बसिया में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। शुक्रवार की सुबह मुंडा टोली में अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक का नाम संतोष बताया जाता है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने संतोष को पांच गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। अपराधियों ने किस वजह से संतोष को गोली मारी है. अब तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आ पायी है। घटना की सूचना मिलते ही बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी अनिल लिंडा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए हैं।
तोरपा के विधायक के रिश्तेदार की बसिया में हत्या
Previous Articleयुवाओं से छल करने में नहीं झिझका सिस्टम
Next Article युवाओं से छल करने में नहीं झिझका सिस्टम