जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर के कालाबाजारी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक वाहन से 40 ऑक्सीजन सिलेंडर लदे पकड़े है। इस कालाबाजारी में एक ऑक्सीजन सप्लायर का नाम सामने आया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को सरकारी इस्तेमाल में ले लिया गया।
सदर कोतवाल प्रभातेश श्रीवास्तव ने बुधवार को पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी पर 40 ऑक्सीजन सिलेंडर लदे हुए देखें। जिसके बाद वाहन को पुलिस ने रोक लिया।
पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मामले में शहर के ऑक्सीजन सप्लायर ने यह सभी सिलेंडर अपने लिए मंगाने की बात कही। हालांकि मामले की जानकारी जब उच्चाधिकारियों को दी गई तो उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पकड़े गए सभी 40 ऑक्सीजन सिलेंडरों को सरकारी इस्तेमाल में ले लिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।