देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म ‘हीरोपंती 2 ‘ की पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट अभिनेत्री तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आयेंगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में चल रही थी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

हीरोपंती 2′ साल 2014 में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है। इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित ‘हीरोपंती 2’ एक्शन से भरपूर होगी। टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ की घोषणा पिछले साल ही हुई थी। फिल्म से टाइगर का फर्स्ट लुक भी सामने आया था और फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज भी होने वाली थी, लेकिन पिछले साल देश में लगे लॉकडाउन अधूरी रह गई थी। वहीं अब निर्माताओं ने इसे इसी साल 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version