इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अब तक कई सितारों की कोरोना संक्रमित होने की खबर आ चुकी है और यह आकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सिद्धांत चतुर्वेदी, मनोज बाजपेयी, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, गोविंदा, भूमि पेडनेकर के बाद अब अभिनेता विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इसकी पुष्टि खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। अपनी पोस्ट में विक्की ने लिखा-‘हर तरह की सतर्कता और सावधानी बरतने के बावजूद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गया हूं। सभी जरूरी नियमों का पालन करते हुए मैं होम क्वारंटीन हो गया हूं। डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं। जो लोग भी मेरे संपर्क में आये है वे कृपया अपना टेस्ट करवा ले। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें!’

विक्की के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना संक्रमित होने से पहले अभिनेता निर्देशक शशांक खेतान की  फिल्म ‘मिस्टर लेले’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों स्टार्स कोरोना संक्रमित हुए हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version