अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये ‘मामी (मुंबई एकेडमिक ऑफ़ मूविंग इमेज) के चेयरपर्सन पद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में दीपिका ने लिखा-‘मामी के बोर्ड मे शामिल होना और चेयरपर्सन के तौर पर सफर करना मेरे लिए एक सीखने वाला अनुभव रहा है। एक कलाकार के तौर पर ये बेहद सशक्त अनुभव था कि पूरी दुनिया के टैलेंट और सिनेमा को मुंबई में लाना, मेरा दूसरा घर। मुझे ऐसा लगता है कि, मेरे पास इस वक्त जितना काम है, उसमें मैं मामी पर उतना फोकस और ध्यान नहीं दे पाऊंगी, जितना इसके लिए जरूरी है। मैं ये मानते हुए इससे अलग हो रही हूँ कि ये सबसे बेहतर हाथों में है और एकेडमी के साथ मेरा रिश्ता और जुड़ाव जिंदगी भर रहेगा।’

दीपिका के इस फैसले से हर कोई हैरान है। गौरतलब है दीपिका पादुकोण साल 2019 में मामी (मुंबई एकेडमिक ऑफ़ मूविंग इमेज) की चेयरपर्सन बनी थी। वर्कफ़्रंट की बात करें तो दीपिका की आगामी फिल्मों में 83 ,पठान, सर्कस के अलावा सकुन बत्रा की एक अनटाइटल्ड मूवी  भी है। जिसमें वो अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आयेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version