अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के जरिये एक बार फिर बॉलीवुड में मूवी माफियाओं पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर भी बड़ी बात बोली है। कंगना रनौत ने मशहूर स्क्रीनप्ले राइटर अनिरुद्ध गुहा के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-बॉलीवुड इतना बेरहम है कि यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किल में डाल सकता है, मुझे कई सीक्रेट कॉल और मैसेज आते हैं, अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकार भी उनमें शामिल हैं, उन्होंने फिल्म थलाइवी की जमकर तारीफ की, लेकिन आलिया और दीपिका की फिल्मों की तरह वह इसकी खुलकर तारीफ नहीं कर सकते, मूवी माफिया का आतंक।’

कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर भी काफी चर्चा में है। ए एल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थलाइवी’ तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर में कंगना के शानदार अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस फिल्म के अलावा कंगना फिल्म ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ में नजर आयेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version