हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आलिया के कोरोना संक्रमित होने से उनकी माँ एवं दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान काफी डरी हुई हैं। अपने इस डर को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कविता के जरिये बयां किया है। कविता में सोनी राजदान लिखती हैं-‘यह कोई साधारण लहर नहीं है, यह हर जगह है। हमारे घरों में, हमारे बालों में। मुझे डर लग रहा है। यह कोई सामान्य लहर नहीं है, यह हर जगह है। पता नहीं है कि हम कैसे इससे छुटकारा पाएंगे। हम कैसे अपनी देखभाल करना शुरू करेंगे। ये बड़ी गिनती में यहां-वहां फैला हुआ है। यह हर जगह है, यह हर जगह है।’