आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (पोस्ट ग्रेजुएट एग्जाम) टाल दिया है। हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी। इसकी अगली तारीख बाद में तय की जायेगी। इससे पहले बुधवार को सीबीएसइ ने 12वीं की परीक्षा टाल दी थी। वहीं केंद्र सरकार ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया (एएसआइ) के तहत आने वाले सभी मॉन्यूमेंट्स, साइट्स और म्यूजियम 15 मई तक के लिए बंद कर दिये हैं।
यूपी, गुजरात और हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं भी टलीं
सीबीएसइ के बाद अब उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी टाल दी गयी हैं। उत्तर प्रदेश में अब 20 मई के बाद ही परीक्षाएं होने की संभावना है। यहां विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं और कक्षाओं को भी 15 मई तक टाल दिया गया है। क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल भी 15 मई तक बंद रहेंगे। गुजरात सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, अब 15 मई के बाद हालात का जायजा लेकर एग्जाम की नयी डेटशीट जारी की जायेगी। सरकार ने क्लास 1 से लेकर 9वीं तक और 11वीं के स्टूडेंट्स को बगैर परीक्षा के प्रमोट करने का भी फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने 10वीं के स्टूडेंट्स को बगैर परीक्षा प्रमोट करने का फैसला लिया है। 12वीं के स्टूडेंट्स के एग्जाम के लिए बाद में डेटशीट जारी की जायेगी। पंजाब सरकार ने 5वीं, 8वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स को बगैर परीक्षा के प्रमोट करने का ऐलान किया है।
बंगाल में लेफ्ट पार्टियों का अच्छा फैसला
पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टियों ने अच्छा फैसला लिया है। कोरोना को देखते हुए पार्टी ने आनेवाले तीन चरणों के चुनाव में कोई भी बड़ी रैली नहीं करने का एलान किया है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि अब वे डोर टू डोर कैंपेन शुरू करेंगे। इसके अलावा आॅनलाइन तरीकों से भी प्रचार किया जायेगा।