नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल में ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां एड़ी से चोटी तक जोर लग रही हैं। बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां में शुमार रेनॉल्ट टाइबर ने एक उपलब्धि हासिल कर ली है।

देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार ने 75000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर देश की सबसे सस्ती MPV है, जिसे कंपनी ने साल 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस गाड़ी की बंपर मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में ट का मार्केट शेयर वित्तवर्ष 21 में 4.79 फीसदी बढ़ा है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में इसे 4.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इस सेगमेंट में यह सबसे सस्ती कार है, जिसका सीधा असर इसकी बिक्री पर पड़ा। वित्तवर्ष 2020 ( अगस्त 2019 से मार्च 2020 के दौरान) में Triber की 33,860 गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि, वित्तवर्ष 2021 (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) में में Triber की 40,956 गाड़ियों को ग्राहकों ने खरीदा।

वहीं रेनॉल्ट इंडिया ने पिछले महीने (मार्च 2021) भारत में अपनी Triber का 2021 वर्जन लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने Triber के 2021 मॉडल को नए कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए गए।

2021 रेनॉल्ट ट्राइबर में डुअल हॉर्न बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, जो इसके सारे वेरिएंट्स में मिलता है। इसके अलावा RXE और RXL ट्रिम में कोई भी नया फीचर शामिल नहीं किया गया है। वहीं, RXT वेरिएंट के ORVMs में नए LED टर्न इंडीकेटर्स, नया स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स दिए गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version