रांची । कोरोना के रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग( सीआईडी) ने शुरू कर दी है । इस मामले में कोतवाली थाना में केस दर्ज की गई थी। अब इस केस की जांच सीआईडी करेगी। सीआईडी एडीजी अनिल पालटा के आदेश पर सीआईडी ने केस को टेकओवर किया है। इस केस की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी अनुदीप सिंह को दी गई है। डीएसपी के साथ इंस्पेक्टर स्तर के तीन अधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, मोहिनी पन्ना और जयंत तिर्की मामले की जांच करेंगे। कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार आरोपी राजीव सिंह सहित अन्य के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 व 1945, आईपीसी की धारा 420, 120 बी, 188 और आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रांची पुलिस ने राजीव को राजभवन के पास से गिरफ्तार किया था, मामले में प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज की गई है। साथ ही मामले में राजीव सिंह के सहयोगी राकेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने रेमडेसिविर अन्य जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को तैनात करने और मामले में सीआईडी की मदद लेने का आदेश दिया था।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version