आजाद सिपाही टीम
रांची। झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निबटने की युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह तथा अन्य मौजूद थे। बैठक में फैसला किया गया कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए सभी राजनीतिक दलों के सुझाव लिये जायें। इसके लिए शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी है। वर्चुअल माध्यम से होनेवाली इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक शाम साढ़े छह बजे से होगी। इसमें राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर विचार-विमर्श होगा और राजनीतिक दलों से मिले सुझाव के आधार पर सरकार फैसला लेगी।
संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए सरकार ने उठाये हैं कई कदम
मुख्यमंत्री झारखंड में कोरोना संक्रमण पर लगातार नजर बनाये हुए हैं और इसे नियंत्रित करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 की जांच में तेजी लाने और अस्पतालों में संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए पहले ही कई निर्देश दे चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि संक्रमित मरीजों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना की वजह से हालात को नियंत्रित करने के लिए जल्दी कई और कड़े कदम उठाये जायेंग

झारखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी और रमना (गढ़वा) के सीओ संजीव भारती का कोरोना से निधन हो गया है। चौधरी का निधन गुरुवार रात, जबकि भारती का निधन शुक्रवार को रांची लाये जाने के क्रम में हो गया।
उधर पेयजल स्वच्छता विभाग में छह वरीय अफसर कोरोना संक्रमित हो गये हैं। चौधरी का इलाज देवकमल अस्पताल में चल रहा है। भारती का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा था। सुबह सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सीबीआइ के पूर्व निदेशक का निधन
सीबीआइ के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का कोरोना से निधन हो गया है। उन्हें एक दिन पहले ही संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच केंद्रीय सूचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, जनरल वीके सिंह, कैलाश गहलोत और कई अन्य बड़ी हस्तियां संक्रमित हो गयी हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला, अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल भी संक्रमित हो गयी हैं।

सीएम आवासीय कार्यालय के पांच अफसर-कर्मी संक्रमित
इस बीच सीएम हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय के पांच अफसर-कर्मी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। यहां के कई अफसरों-कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से पांच को पॉजिटिव पाया गया है। इनमें अशोक कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार, संजीव कुमार, घनश्याम और जयकुमार शामिल हैं। इस सूचना के बाद आवासीय परिसर में गतिविधियां कम हो गयी हैं। संभावना जतायी जा रही है कि एहतियातन सीएम और उनके परिजनों का भी कोविड टेस्ट किया जा सकता है।
बिना अनुमति गायब हुए डॉक्टर तो लाइसेंस हो सकता है रद्द
इस बीच राज्य सरकार ने बिना पूर्व अनुमति के सरकारी डॉक्टरों के अनुपस्थित होने पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया बंद
राज्य सरकार ने लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है। इस अवधि में वैधता समाप्त होनेवाले इन दस्तावेजों को वैध समझा जायेगा। कोरोना के संक्रमण को रोकने तथा आम नागरिकों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है।

आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा स्थगित

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के मद्देनजर आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बोर्ड ने कहा है कि जून के पहले सप्ताह में नयी तिथियों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। ये परीक्षाएं चार मई से शुरू होनेवाली थीं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 12वीं की परीक्षाओं की नयी तिथियों पर बाद में फैसला होगा, जबकि 10वीं कक्षा के छात्रों के पास परीक्षा में न बैठने का भी विकल्प है। जो छात्र परीक्षा नहीं देने का विकल्प चुनेंगे, उनके मूल्यांकन के लिए बोर्ड एक पारदर्शी मापदंड तय करेगा, लेकिन जो छात्र परीक्षा देने का विकल्प चुनेंगे, उन्हें 12वीं के साथ परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

झारखंड के संक्रमितों के ओड़िशा प्रवेश पर पाबंदी 
ओड़िशा सरकार ने झारखंड के संक्रमितों को राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी है। राज्य के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्रा ने बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ से सटे राउरकेला में चेकिंग बढ़ा दी गयी है और कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और कोविड-19 की वैक्सीन का दोनों डोज लगाने वालों को ही इंट्री दी जायेगी। इन राज्यों से आनेवाले लोगों को रिपोर्ट दिखाने के बाद भी सात दिनों का होम क्वारेंटाइन किया जायेगा।
आॅक्सीजन का आयात होगा
उधर देश भर में आॅक्सीजन की कमी को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस बारे में समीक्षा बैठक की। बाद में पीएमओ ने बताया कि इस कमी को देखते हुए 50 हजार मीट्रिक टन आॅक्सीजन का आयात करने का फैसला किया गया है। पीएम मोदी ने राज्यों से तालमेल बैठाने को कहा है। पीएम ने देश में चिकित्सा ग्रेड की आॅक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की समीक्षा की है।
केंद्र के पास वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है : डॉ हर्षवर्द्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा है कि केंद्र के पास वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है। राज्य सरकार अपनी जरूरतों के हिसाब से इन्हें मंगा सकती हैं। उन्होंने जरूरी दवाओं और अन्य उपकरणों की कमी से भी इनकार किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version