दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है। लगभग सभी आईसीयू बेड भर गए हैं। अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं। आपकी मदद की जरूरत है।

उन्होंने आगे लिखा- दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में लगभग 10000 बेड हैं। इनमें से केवल 1800 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कम से कम 7000 बेड रिजर्व किए जाएं। दिल्ली में ऑक्सीजन की भी भारी कमी हो रही है। हमें ऑक्सीजन भी तुरंत मुहैया कराई जाए।

 

चिट्ठी में केजरीवाल ने आगे लिखा कि इसकी जानकारी मैंने कल डॉ. हर्षवर्धन को दी थी एवं आज सुबह अमित शाह जी को भी दे दी है। डीआरडीओ दिल्ली में आईसीयू के 500 बेड बना रहा है। इसके लिए आपका बेहद शुक्रिया। ये बढ़ाकर 1000 कर दिए जाएंगे तो बड़ी मेहरबानी होगी।

इस महामारी में अभी तक केंद्र सरकार से हमें काफी सहयोग मिला है। मैं उम्मीद करता हूं कि उपर्युक्त विषयों पर भी आप हमारी मदद जरूर करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version