बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा साधारण सी जिम ड्रेस में फिल्मफेयर के मंच पर डांस करती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो को खुद सारा ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।
दरअसल सारा का यह वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 के मंच का है और सारा ने इस वीडियो को शेयर कर दिखाया है कि मंच पर परफॉर्म करने से पहले स्टार्स को कितनी मेहनत करनी पड़ती है। सारा का वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
उल्लेखनीय है हाल ही में 66वें फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2021  का आयोजन किया गया था। अब इस फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 का पुनःप्रसारण  11 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे से कलर्स चैनल और फिल्मफेयर के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। सारा अली खान के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आनंद एल रॉय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अभिनेता अक्षय कुमार और धनुष के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version