बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत मामले में 10 साल बाद मुंबई की विशेष सीबीआई कोर्ट से बरी होने के बाद सूरज पंचोली की मां और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। दूसरी तरफ, जिया की मां का कहना है कि वह अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। कोर्ट के फैसले के बाद अभिनेता सूरज पंचोली ने अपने पहले रिएक्शन में कहा है कि सच की हमेशा जीत होती है।
सूरज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट में कहा है कि सच की हमेशा जीत होती है। साथ ही सूरज ने हैशटैग ‘गॉड इज ग्रेट’ भी यूज किया है। सूरज की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। 2013 में जिया ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी, लेकिन करीब 10 साल बाद अब फैसला सुनाया गया है।
सूरज पंचोली के बरी होने पर एक्ट्रेस की मां राबिया खान का बयान
कोर्ट के फैसले के बारे में मीडिया से बात करते हुए राबिया खान ने कहा कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी है। अभी फाइनल जजमेंट नहीं आया है। साक्ष्य के अभाव में यह निर्णय लिया गया है। सीबीआई ने अपना काम ठीक से नहीं किया। मेरी बेटी की मौत कैसे हुई, यह एक ऐसा सवाल है, क्योंकि इसके पीछे की सच्चाई अभी सामने नहीं आई है। अब मैं इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करूंगी।
जिया खान ने 25 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उस वक्त जिया खान अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही थीं। जिया तब तक 3 फिल्में कर चुकी थीं। जिया खान ने दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘निशब्द’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद जिया हाउसफुल और गजनी फिल्मों में नजर आई थीं। जिया को पहचान फिल्म गजनी से मिली थी। अपने करियर में वह बहुत कुछ करना चाहती थीं।