नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को कोर्ट द्वारा सुनवाई से इनकार कर दिए जाने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर निशाना साधा है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस भ्रष्टाचार का नेतृत्व कर रही है। जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के नेतृत्व में 14 विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। नतीजतन, विपक्षी दलों ने याचिका वापस ले ली।