नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराएगी। भाजपा भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से कठोतरम कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ‘बादशाही’ मानसिकता की भी आलोचना की। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग 2014 से ही गरीबों, पिछड़ों और वंचितों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार पर यह प्रहार भाजपा के 44वें स्थापना दिवस समारोह में गुरुवार को अपने संबोधन में किया।
देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराएगी भाजपाः प्रधानमंत्री मोदी
Previous Articleझारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची
Related Posts
Add A Comment