नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती से पहले बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें गुरुवार को मनाई जाने वाली हनुमान जयंती में राज्यों को सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों पर निगरानी रखने को कहा गया है।

गृह मंत्रालय के अनुसार हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है। सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते रामनवमी के मौके पर बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं थीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version