श्योपुर। नामीबिया से लाकर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया एक चीता रविवार को रिहायशी इलाके में पहुंच गया। वह सुबह एक खेत में नजर आया। इससे गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि रात को उसने एक गाय का शिकार भी किया था। कई ग्रामीण चीते को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए। सूचना मिलने के बाद चीता की लोकेशन ट्रेस करते हुए वन विभाग और मॉनिटरिंग टीम मौके पर पहुंची हुई है और उसको वापस नेशनल पार्क में ले जाने का प्रयास कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक विभाग की टीम को सफलता नहीं मिली है।
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश वर्मा ने बताया कि नामीबिया से लाए गए चीतों में से ओवान नाम का एक चीता झार-बड़ौदा गांव में घुस गया था। ये गांव कूनो नेशनल पार्क से करीब 20 किलोमीटर दूर है। मॉनिटरिंग टीम भी गांव में पहुंच चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को विजयपुर इलाके के झार-बड़ौदा में दिखा ओवान चीता शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ही कूनो नेशनल पार्क से निकलकर इस इलाके में पहुंच गया था। गांव के रहने वाले राकेश ने बताया कि उनके घर के पीछे वाले खेत में प्याज लगी है। सुबह करीब 6 बजे उनकी नजर खेत में गई तो तारों के पास चीता खेत में लेटा हुआ था। उन्होंने अपने घर से चीते का वीडियो बनाया। गांव से करीब डेढ़ किमी दूर 10 दिन से चीते का मूवमेंट दिख रहा था। सूचना मिलने पर सुबह 08 बजे वन विभाग का अमला इस इलाके में पहुंचा।
शनिवार-रविवार की रात ओवान चीते ने झार-बड़ौदा गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर खेतों के पास एक गाय का शिकार भी किया। गाय का शव स्थानीय ग्रामीणों ने देखा। चीते को देखने के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। लोग खेतों पर जाने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से उनके खेतों में चीता घुसा हुआ है। हम पहले इसे तेंदुआ समझ रहे थे, बाद में पता चला है कि यह चीता है।
डीएफओ वर्मा ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी चीते से कुछ ही दूरी बनाकर उस पर निगरानी रख रहे हैं। इंतजार किया जा रहा है कि यह चीता अपने आप लौट जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे ट्रैंकुलाइज करके वापस कूनो ले जाया जाएगा।