भोपाल। देशभर में आज शनिवार को सीतानवमी मनाई जा रही है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीतानवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और प्रदेश की खुशहाली-समृद्धि की कामना की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर अपने संदेश में कहा श्री जानकी रामाभ्यां नमः। जनक नंदिनी, माता सीता जी के प्राकट्योत्सव “सीता नवमी” की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी पर जानकी मैया की असीम कृपा रहे, हर घर में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली हो, यही कामना करता हूं।

बता दें कि सीता नवमी वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाई जाती है। शास्त्रों में कहा गया है कि यदि इस दिन कोई स्त्री पुरुष माता सीता की पूजा कर लेता है तो उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। कहा जाता है कि इसी दिन मध्यकाल में पुष्य नक्षत्र में मां सीता प्रकट हुई थी और यही वजह है कि, इस दिन सीता नवमी मनाई जाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version