नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की आलोचना करने वाले उनके ट्वीट के बाद जनवरी में उन्होंने कांग्रेस में सभी भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वी मुरलीधरन और भाजपा की केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने नई दिल्ली में औपचारिक कार्यक्रम में अनिल एंटनी का अपनी पार्टी में स्वागत किया।

अनिल एंटनी ने कहा कि एक भारतीय युवा होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version