आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) रांची के पूर्व डीसी आइएएस छवि रंजन से आज पूछताछ करेगी। इडी ने बीते 17 अप्रैल को समन भेज कर छवि रंजन को 21 अप्रैल को इडी के जोनल आॅफिस में उपस्थित होने को कहा था। वहीं दूसरी ओर इडी ने इस मामले में एडिशनल रजिस्ट्रार, कोलकाता त्रिदीप मिश्रा को समन भेज कर दो मई को इडी आॅफिस में उपस्थित होने को कहा है। बताते चलें कि रांची में सेना की जमीन की खरीद-बिक्री में कोलकाता से फर्जी दस्तावेज बना कर की गयी गड़बड़ी की जांच में इडी आगे बढ़ी, तो रांची में सैकड़ों एकड़ जमीन की डील में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया। इस पूरे फर्जीवाड़े में आला अधिकारियों के साथ-साथ अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारियों की बड़ी भूमिका होती है। वहीं इडी ने जांच में पाया कि जमीन घोटाला कर सरकारी अफसरों, कर्मियों के साथ-साथ माफियाओं ने अरबों की कमाई की है। बताते चलें कि बीते दिनों रांची में सेना की जमीन के साथ कई जमीन घोटाले से जुड़े केस में इडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग-अलग अंचलों के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान इडी को बड़े पैमाने पर जमीन के डीड, रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज कई सरकारी कागजात मिले हैं। कोलकाता से जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची में अरबों की जमीन की खरीद बिक्री में गड़बड़ी और उससे मनी लॉउंड्रिंग के साक्ष्य इडी को मिले हैं। छापेमारी के बाद इडी के द्वारा सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अब उन्हीं सातों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
Previous Articleराज्य में सरकार ही भ्रष्टाचार के लिए बनी है: बाबूलाल मरांडी
Next Article झारखंड का गुमला जिला आज रचेगा इतिहास
Related Posts
Add A Comment