सरयू राय ने कहा कि कदमा प्रकरण में जो एफआइआर की गयी है, वह गलत है। राजनीतिक दबाव में ही ऐसा किया गया है। जो धारा लगायी गयी है, वह भी गलत है। कदमा में हुई झड़पवाली घटना के दिन जनार्दन पांडेय और सुधांशु ओझा अपनी बेटी से मिलने पुरी गये हुए थे। पुलिस टीम ने उन्हें पुरी जाकर गिरफ्तार किया, जो सवालों के घेरे में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version