वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एशिया और प्रशांत विभाग की उप निदेशक ऐनी-मैरी गुल्डे-वुल्फ ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनी हुई है। हमारा ताजा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की विकास दर 5.9 प्रतिशत होगी। यह हमारे पिछले अनुमान 6.1 से थोड़ी कम है।