बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 45 शहरों में 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर) द्वारा चार जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में भी 709 कर्मियों को नियुक्ति पत्र पीएम के हाथ सौंपे गया। यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बाबत बताया कि पूमरे क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया। इन चारों जगहों पर रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त 709 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

पटना में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद एवं सांसद सुशील कुमार मोदी, हाजीपुर में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं सांसद वीणा देवी, धनबाद में शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास एवं सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा एवं सांसद दर्शना सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस पहल के लिए कोटि-कोटि आभार ज्ञापित किया। नवनियुक्त कर्मियों को ”कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है। भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है।

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार रेलवे सहित अन्य सभी मंत्रालय एवं विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में रोजगार मेला के तहत पहले चरण में 75 हजार, दूसरे चरण में 71 हजार 56 तथा तीसरे चरण में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। आज चौथे चरण में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version