रांची। झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह छह अप्रैल को जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के साथ लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी छह अप्रैल को दिन के 12 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे।

झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर लंबे समय से लंबित कांडों को झारखंड पुलिस निपटाने में लगी है। इसके लिए एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। एडीजी ने सीआईडी के साइबर अपराध एसपी को निर्देश दिया है कि रांची में आईटी एक्ट से संबंधित सर्वाधिक मामले लंबित हैं। अधिकतर मामलों में सीडीआर तक नहीं निकला है। इसलिए सीआईडी के एसपी साइबर अपराध इस मामले की समीक्षा अपने स्तर से करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version